जाने पूजन विधि : कैसे करें पूजा ( Know how to perform Puja )
१) निचे दिए गएँ मंत्र से स्वं की शुद्धि करें
ॐ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोSपि वा | य: स्मरेत पुण्डरीकाक्षं सः बाह्याभ्यन्तरः शुचि: ||
भावार्थ: हे कमल सदृश नेत्रोंवाले देव , आप मुझे आंतरिक और बाहरी शुचिता प्रदान करें | मैं आपका स्मरण करता हूँ |
२) आसान शुद्धि :
आसान शुद्धि के लिए निचे दिए मंत्र का उच्चारण करें
ॐ पृथ्वी त्वया धृता लोका देवी तवं विष्णुना धृता | तवं च धारय माँ देवी पवित्रम कुरुचासनं ||
भावार्थ : हे पृथ्वी देवी आप ने जगत को धारण कर रखा है , कृपा मेरे आसान को पवित्र करें |
यज्ञोपवीत धारण करने के लिए मंत्र
ॐ यज्ञोपवीतं परमं प्रजापतेर्यत सहजं पुरस्तात | आयुष्यमग्रयं पतिमुंच शुभ्रं यज्ञोपवीतं बलमस्तु तेज: ||
भावार्थ : हे परम पवित्र | आयुवर्द्धक यज्ञोपवीत | आप मुझे बल और तेज प्रदान करें | मैं पूजन कार्य हेतु आपका धारण करर्ता हूँ |
३ ) आचमन
अब दाएं हाथ में जल लेकर आचमन करें
ॐ केशवाय नमः, ॐ नारायणाय नमः, ॐ माधववाय नमः |
फिर अंगूठे से होंठो को पोंछते हुए कहें
ॐ हृषिकेशाय नमः |
४) संकल्प
बिना संकल्प के कोई भी पूजन कार्य पूरा नहीं होता , अतः अक्षत व पुष्प हाथ में ग्रहण कर निम्नानुसार संकल्प करें
उक्त मंत्र में जहाँ अमुक शब्द आया है वहां व्रती अपना नाम , गोत्र स्थान , उद्देश्य आदि का उच्चारण करें |
4 टिप्पणियाँ
Ati sunder post ...it helped me to perform puja with manyras
जवाब देंहटाएंPl write about kalash and navgrah puja vidhi with mantra
जवाब देंहटाएंPl write on kalash and navgrah puja vidhi with mantras
जवाब देंहटाएंpl visit for navgrah puja https://arti-katha.blogspot.com/2019/11/navgrah-puja.html
हटाएं